अब Streams का झंझट ख़त्म
34 साल बाद शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव | अब Streams का झंझट ख़त्म | बच्चे चुन पाएंगे अपने मन का Subject और बच्चों के root learning के जगह Critical thinking, Practical applicability पर कराया जायेगा Focus.
10th के बाद हर बच्चे का एक ही question होता है कौनसा Stream लू, कैसे अपना stream choose करु| कुछ बच्चे marks के आधार पे तो कुछ अपने Parents, Teachers or Friends के कहने पे Stream Choose कर लेते है पर इन मै से कई बार बच्चे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के कहने पर Stream तो choose कर लेते थे पर 1 या २ साल बाद अपने decision पर regret करते है क्यों मैंने ये Stream लिया और जब वो stream को change करने का सोचते है तो कई समस्याओं का सामना करना पढ़ता है पर अब ये tension ख़त्म होने वाली है| क्युकी नई शिक्षा नीति के तहत Science, Commerce, Arts Stream का concept ख़त्म होने वाला है |
Step by step explanation of NEP 2020 Secondary education
The Secondary Stage चार साल का होगा और उसमे Grades 9, 10, 11 and 12 शामिल होगी|
इन चार साल में बहु-विषयक अध्ययन शामिल है, जिसके दौरान छात्रों को पेशकश की जाएगी following पाठ्यक्रमों की श्रृंखला
- Essential courses which all students must take
- Choice-based courses which each student may select
- Vocational education, arts and sports which will be an integral part of the curriculum
अब नई शिक्षा निति में 8 Main Curricular Areas और उसके अन्दर different discipline (Subject) निर्धारित किये गए
Design of grades 9th & 10th
Class 10 को पूरा करने के लिए, Students को 8 Curricular area में 2 Disciplines(Subjects) पढ़ने जरूरी होंगे यानी, Students को class 9 और 10 के दो वर्षों में कुल 16 subjects पढने जरूरी होंगे|
Class 9th & 10th Annual examination पर based होगी और Students को Class 10 के अंत तक 8 topic की बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होंगी |
Design of Grades 11 and 12
NEP 2020 में 11th & 12th Semester based (6 month) होंगे और यहा भी 8 Curricular Area (Topics) continue किये जायेंगे पर अब Students को उनके अनुसार subject choose करने की छुट दी जाएगी
लेकिन यहाँ students को 3 Semester तक Different 1 subject (हर semester में अलग subject) को choose करना पड़ेगा और उसको उस Semester Subject की 4 books पढनी पढ़ेगी | और 4th Semester में पुराने semester का कोई भी subject repeat कर सकता है या नया Subject भी choose कर सकता है | Students को कुल मिला कर इन 2 सालो में 16 Books पढनी पढ़ेगी |
Ex. यदि छात्र ने 1st Semester में Humanities (Curricular area) में History Subject choose करता है तो उसको History Subject की 4 books पढ़नी होगी 2nd Semester में Science (Curricular area) में Physics subject choose किया हे तो उसकी 4 books पढनी होगी और 3rd Semester में Inter-disciplinary Areas में Commerce subject choose किया हे तो उसकी 4 books पढनी होगी अब 4th Semester में Student History, Physics or Commerce subject को repeat कर सकता है या कोई नया subjects choose कर सकता है |
Student को 12th Complete करने से पहले 16 choice-based courses to complete करनी जरूरी रहेगी |
मै आशा करता हु आपको ये Article पसंद आया होगा और Informative लगा होगा
अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे अपने भाई, बहन, दोस्तों के साथ शेयर करें।
और आपको NEP 2020 से Related कोई doubt हो तो आप इस Article के नीचे कमेंट कर सकते हे या आप मुझे Instagram par GM भी कर सकते है
आपके बहुमूल्य समय के लिए धन्यवाद और मुझे उम्मीद है कि यह Article आपको पढाई करने में आपकी मदद करेगा।
यदि आप चर्चा करना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर प्रश्न पूछ सकते हैं।
आप इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं – गाइडेंस ज़ोन
अगर आपको Self Study Guide चाहिए तो यहा क्लिक करे